दोस्तों सब की बोहोत सारी ऐसी जरूरतें होती है जो वो अपनी मासिक आय से पूरा नही कर पाते हैं। ऐसे में दोस्तों हम सोचते हैं की क्यु ना किसी दोस्त से पैसे उधार ले लू और जब मेरे पास पैसे हो जायेंगे तो मैं उसे वापिस कर दूंगा। पर दोस्तों जैसा की आप जानते हैं की आज के समय में पैसो की जरूरत कितनी बढ़ गई है इसलिए हर कोई चाहता है की मेरे पास ज्यादा से ज्यादा पैसे हो इसीलिए दोस्तों से भी पैसे मिलना बोहोत मुश्किल है। ऐसे में पैसे ना मिलने पर हम बोहोत परेशान हो जाते है। पर दोस्तों अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नही है। क्योंकि आज मैं आपको बताने वाला हु की कैसे आप ऑनलाइन लोन लेकर अपनी जरूरत को पुरा कर सकते है। आज हम जिस लोन एप के बारे में बात करने वाले है उसका नाम है Go Loans Loan.आज हम जानेंगे कि Go Loans Loan App से आपको कितने तक की लोन रासी मिलेगी, Go Loans Loan App से ब्याज कितना लगेगा, Go Loans Loan App से आपको कितने समय के लिए लोन मिलेगा। ये सब चीजे हम आज की पोस्ट में जानेंगे। तो चलिए आज की इस पोस्ट को शुरू करते है।
- इसे भी पढ़े – Canara Bank Se Personal Loan Kaise Le : Canara Bank Se Loan Lene Ka Tarika – Canara Bank Se Loan Kaise Prapt Karen
Go Loans Loan App से कितना लोन मिलेगा?
विषय चुने
दोस्तों Go Loans Loan App से आपको 1000 से 2000000 तक का लोन आसानी से मिल जायेगा।
Go Loans Loan App से कितने समय के लिए लोन मिलेगा?
दोस्तों Go Loans Loan App से मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए आपको 91 से 450 दिनों का समय मिलेगा।
- इसे भी पढ़े – Nira Loan Kaise Le : Nira Instant Personal Loan Apply Online – Nira Loan App Review In Hindi
Go Loans Loan App से कितना ब्याज लगेगा?
दोस्तों Go Loans Loan App से लोन लेने पर आपको 0%- 29.95% तक सालाना ब्याज लगेगा।
- इसे भी पढ़े – Cash Pal Loan Kaise Le : Cash Pal Loan Se Loan Kaise Le – Cash Pal Loan App Instant Personal Loan Apply Online
Go Loans Loan App से लोन कौन – कौन ले सकता है?
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आपकी उम्र 21-60 साल के बिच में होनी चाहिए।
- आय का स्त्रोत होना चाहिए।
Go Loans Loan App से लोन लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?
- ID प्रूफ
- Address प्रूफ
- सेल्फी
- Aadhaar Number
Go Loans Loan App से लोन कैसे ले?
- Go Loans Loan App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
- अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें।
- अपनी बेसिक जानकारी डालें।
- अपने जरुरी दस्तावेज अपलोड करें।
- इसके बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा और लोन अमाउंट आपके अकाउंट में मिल जाएगी।
Go Loans – Go Loans App Loan Apply Online
दोस्तों आज की इस पोस्ट में बस इतना ही। आज हमने जाना की कैसे हम Go Loans Loan App से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। Go Loans Loan App से हमें कितना लोन मिल सकता है, Go Loans Loan App से लोन लेने के लिए कौन कोनसे दस्तावेज चाहिए होंगे, Go Loans Loan App से लोन लेने के लिए क्या शर्तें है और और भी बोहोत कुछ हमने आज की इस पोस्ट में जाना। दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें। मिलते है अगली पोस्ट में।